वाणिज्यिक वस्तुओं का व्यापार
जनवरी, 2016 के दौरान 21075.57 मिलियन अमेरिकी डॉलर (141738.07 करोड़ रुपये) मूल्य की वस्तुओं का निर्यात किया गया, जो जनवरी 2015 में हुए निर्यात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 13.60 फीसदी और रुपये के लिहाज से 6.62 फीसदी कम है। इसी तरह अप्रैल- जनवरी, 2015-16 के दौरान कुल मिलाकर 217679.51 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1415061.06 करोड़ रुपये) मूल्य की वस्तुओं का निर्यात किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में हुए निर्यात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 17.65 फीसदी और रुपये के लिहाज से 12.10 फीसदी कम है। आयात जनवरी, 2016 के दौरान 28714.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (193111.64 करोड़ रुपये) मूल्य की वस्तुओं का आयात किया गया, जो जनवरी 2015 में हुए आयात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 11.01 फीसदी और रुपये के लिहाज से 3.82 फीसदी कम है। इसी तरह अप्रैल- जनवरी, 2015-16 के दौरान कुल मिलाकर 324526.19मिलियन अमेरिकी डॉलर (2108961.04 करोड़ रुपये) मूल्य की वस्तुओं का आयात किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में हुए आयात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 15.46 फीसदी और रुपये के लिहाज से 9.78 फीसदी कम है। कच्चे तेल एवं गैर-तेल का आयात जनवरी, 2016 के दौरान 5026.41 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के तेल का आयात किया गया, जो पिछले साल के समान महीने में हुए आयात के मुकाबले 39.01 फीसदी कम है। इसी तरह जनवरी, 2016 के दौरान 23688.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य का गैर-तेल आयात होने का अनुमान है, जो पिछले साल के समान महीने में हुए आयात के मुकाबले 1.40 फीसदी कम है। व्यापार संतुलन अप्रैल-जनवरी, 2015-16 के दौरान व्यापार घाटा 106846.68 मिलियन अमेरिकी डॉलर का रहने का अनुमान है, जो अप्रैल-जनवरी 2014-15 में दर्ज किए गए 119556.83 मिलियन अमेरिकी डॉलर के व्यापार घाटे से कम है। |

@post a comment*.
0 comments:
Post a Comment