
विश्व में पहली बार भदोही में ऐसी कालीन डिजाइन बैंक बनाई जा रही है जो कालीन उद्योग और जो नए लोग इस उद्योग से जुड़ रहे है उन्हें फायदा पहुचायेगी ! वही यह डिजाइन बैंक उन डिजाइनो को संरक्षित भी कर रही है जो हमारी भारतीय परम्परा की निशानी है जो अज्ज विलुप्त होने की कगार पर है ! इन डिजाइनो में भारतीय परम्परा की झलक के साथ हमारे देश की हरियाली भी दिखाई पड़ेगी ! जिसका उदेश्य है की जब इन डिजाइनो द्वारा बनी कालीन विदेशो में जाएगी तो वह हमारी देश की परम्परा से रूबरू हो और भारतीय परम्परागत कालीन की जो महत्वता है वह बरकरार रहे !
इन्डियन इंस्टिट्यूट आफ कार्पेट टेक्नोलाजी (iict ) जो वस्त्र मंत्रालय द्वारा कालीन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बनाई गयी है इस संस्था में आप जो डिजाइनो बनते देख रहे है यह डिजाइन बैंक के लिए बनाई जा रही है जो डिजाइन बैंक पहली बार हमारे देश में कालीन नगरी भदोही में बनाया जा रहा है और यह डिजाइने किसी भी देश की नक़ल नहीं होगी यह सिर्फ भारतीय और बिल्कुल नयी तरह की डिजाइने होगी जिसमे पर्सियन से लेकर इस समय का ट्रेट मौजूद होगा जो वाराणसी की सुन्दरता से लेकर मुगलों के समय को दर्शएगी ! पहले तो यह डिजाइन कागजो पर बनाई जा रही है ! फिर साफ्टवेयर के माध्यम से उद्योग को मुहिया कराई जाएगी इस बैंक में 15 हजार से ज्यादा डिजाइनो को अपलोड किया जायेगा ! जिसका उदेश्य इस उद्योग को बढ़ावा देने के साथ हमारी देश की परम्परा से सबको रूबरू कराना है !
अभी तक सभी देशो में पर्सियन लुक की ही कालीनो का डिजाइन बनाया जाता रहा है लेकिन इस डिजाइन बैंक में आप पर्सियन से नयी तरह की मीनाकारी से अलग लुक , टफटेट में हरियाली और इन सबके बीच सबसे बड़ी बात हमारे देश की परम्परा इन डिजाइनो में चार चाँद लगाएगी !
और जो डिजाइने अब कोई जानता भी नहीं है वह फिर कुछ नये तरह के रंगों और नई तरह की आकृतियों के साथ दिखेगी !
दिनेश पटेल
इन्डियन इंस्टिट्यूट आफ कार्पेट टेक्नोलाजी (iict ) जो वस्त्र मंत्रालय द्वारा कालीन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बनाई गयी है इस संस्था में आप जो डिजाइनो बनते देख रहे है यह डिजाइन बैंक के लिए बनाई जा रही है जो डिजाइन बैंक पहली बार हमारे देश में कालीन नगरी भदोही में बनाया जा रहा है और यह डिजाइने किसी भी देश की नक़ल नहीं होगी यह सिर्फ भारतीय और बिल्कुल नयी तरह की डिजाइने होगी जिसमे पर्सियन से लेकर इस समय का ट्रेट मौजूद होगा जो वाराणसी की सुन्दरता से लेकर मुगलों के समय को दर्शएगी ! पहले तो यह डिजाइन कागजो पर बनाई जा रही है ! फिर साफ्टवेयर के माध्यम से उद्योग को मुहिया कराई जाएगी इस बैंक में 15 हजार से ज्यादा डिजाइनो को अपलोड किया जायेगा ! जिसका उदेश्य इस उद्योग को बढ़ावा देने के साथ हमारी देश की परम्परा से सबको रूबरू कराना है !
अभी तक सभी देशो में पर्सियन लुक की ही कालीनो का डिजाइन बनाया जाता रहा है लेकिन इस डिजाइन बैंक में आप पर्सियन से नयी तरह की मीनाकारी से अलग लुक , टफटेट में हरियाली और इन सबके बीच सबसे बड़ी बात हमारे देश की परम्परा इन डिजाइनो में चार चाँद लगाएगी !
और जो डिजाइने अब कोई जानता भी नहीं है वह फिर कुछ नये तरह के रंगों और नई तरह की आकृतियों के साथ दिखेगी !
दिनेश पटेल

@post a comment*.
bahut hi umda aur rochak jaankari...
ReplyDeleteNICE THOUGHT
ReplyDeleteI'm interested purchase. Plz contact number
ReplyDelete