एक्सपोर्ट-इंपोर्ट की जानकारी अब
मोबाइल पर, DGFT ने शुरू की App
लुधियाना। एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का
काम करने वाले कारोबारियों के लिए गुड न्यूज है। केंद्र सरकार के डायरेक्टरेट जनरल
ऑफ फॉरन ट्रेड (डीजीएफटी) ने मोबाइल एप लॉन्च किया है। इसके जरिए कारोबारी अपना डीजीएफटी
कस्टम लाइसेंस स्टेटस, डीईएस ट्रांसमिशन स्टेटस, शिपिंग बिल, ई-बीआरसी डिटेल्स
जैसी कई सर्विसेज को कहीं भी बैठे एक्सेस कर सकते हैं।
इन सबके साथ-साथ डीजीएफटी नामक इस एप
से फॉरेन ट्रेड पॉलिसी, प्रोसीजर्स हैंडबुक जैसी महत्वपूर्ण
जानकारी भी कारोबारी पता कर सकते हैं। इसके लिए किसी एक्सपर्ट के पास जाने की
जरूरत नहीं है।
नहीं काटने होंगे ऑफिसों के चक्कर
रजिस्ट्रेशन नहीं होगा जरूरी
मोबाइल सेवा नामक कंपनी की यह
एंड्राइड एप का साइज केवल 1.68 एमबी है और यह गूगल
प्ले पर उपलब्ध है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन की
जरूरत नहीं है और कुछ जानकारियों के लिए इसमें अपना इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड (आईईसी)
डालना पड़ता है, जबकि बाकियों में उसकी भी जरूरत
नहीं।
इस एप में एक्सपोर्टर्स और
इम्पोर्टर्स फॉरेन ट्रेड पॉलिसी, हैंडबुक ऑफ
प्रोसीजर्स, एमईआईएस रेट सर्च, आईटीसी-एचएस कोडस, ई-बीआरसी
डिटेल्स, लाइसेंस स्टेटस ऐट डीजीएफटी, लाइसेंस स्टेटस ऐट कस्टम्स, डीईएस ट्रांसमिशन स्टेटस, आईईसी बेस्ड और
कस्टम फाइल नंबर शिपिंग बिल डिटेल्स तथा डिनाइड एंट्री लिस्ट जैसी इंफॉर्मेशन चेक
कर सकते हैं।
यह मोबाइल एप सही मायने में हमारे
जैसे एक्सपोर्टर्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। इसके कारण अपने
कन्साइनमेंट या फिर कई सरकारी पॉलिसियों के लिए कोई भी जानकारी लेने के लिए ना तो
हमें कंप्यूटर की जरूरत है और ही डिपार्टमेंट के दफ्तर जाने की। पंजाब के दूसरे
शहरों में बैठे कारोबारी जिन्हें बात बात पर लुधियाना या अमृतसर स्थित जॉइंट
डीजीएफटी दफ्तर जाना पड़ता था उनके लिए यह एप की रिलीफ से कम नहीं।
कुलवंतसिंह, अध्यक्ष, मशीन टूल्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन
@post a comment*.


0 comments:
Post a Comment