चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी
आंकड़ों के मुताबिक इस साल पहली छमाही में चीन ने 68 अरब 41 करोड़ अमेरिकी डॉलर के प्रत्यक्ष
विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रयोग किया, जो पिछले
साल की इसी अवधि से 8 प्रतिशत ज्यादा है।
उप वाणिज्य मंत्री वांग शोवन ने कहा
कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि होने के साथ साथ ढांचे में सुधार भी हो रहा
है। अब विदेशी निवेश में सेवा उद्योग का अनुपात 60 प्रतिशत से अधिक है, जो मुख्य विकास
क्षेत्र बन गया है। विलयन विदेशी निवेश के लिए चीन आने का सबसे अहम तरीका बन
जाएगा।

@post a comment*.
0 comments:
Post a Comment