निर्यात में लगातार आ रही गिरावट को लेकर चिंतित
सरकार ने निर्यात प्रोत्साहन के लिए केन्द्र और राज्यों के सदस्यों की एक परिषद- ‘व्यापार विकास एवं संवर्धन परिषद’ का गठन किया है। केन्द्रीय वाणिज्य एवं
उद्योग मंत्री इस परिषद की चेयरपर्सन होंगी, जबकि राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के
व्यापार व वाणिज्य मंत्री इसके सदस्य होंगे। एक अधिकारी के मुताबिक, इसके अलावा, वाणिज्य, राजस्व, जहाजरानी, नागर विमानन, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण एवं आर्थिक मामलों
सहित केन्द्र सरकार के 14 सचिव
भी इस परिषद के सदस्य होंगे।
उल्लेखनीय है कि जून में निर्यात में लगातार सातवें महीने
गिरावट दर्ज की गई है। जून, 2015 में
निर्यात 15.82 प्रतिशत घटकर 22.28 अरब डालर रहा।
व्यापार विकास एवं संवर्धन परिषद राज्य सरकारों व केन्द्र शासित प्रदेशों को
व्यापार नीति पर अपना दृष्टिकोण रखने के लिए एक मंच प्रदान करेगी और इससे उन्हें
राष्ट्रीय विदेश व्यापार नीति के मुताबिक निर्यात की रणनीतियां बनाने में मदद
मिलेंगी।

@post a comment*.
0 comments:
Post a Comment