News Updatet:

पहली बार निर्यात आंकड़ा पंहुचा 10000 हजार करोड़ के पार –पढ़े कारपेट कोम्पक्ट का नया अंक ;

||Amendment In Duty Drawback Rates On Carpets And Other Floor Coverings Of Man Made Fibres For The Year 2016-17 Effective From 15th January, 2017. ,,DOMOTEX 2017 Winners of the Carpet DOMOTEX 2017 AFTER REPORT - puts fresh wind in the sails of the global floor coverings industryDesign Awards

4 Aug 2015

वस्‍त्र मंत्रालय ने वस्‍त्र नति 2000, वस्‍त्र पार्कों की राज्‍य-वार सूची

भारत सरकार
वस्त्र मंत्रालय
राज्य सभा
तारां‎कित प्रश्न संख्या 2717
‎दिनांक 20.03.2015 को उत्तर ‎दिए जाने के ‎लिए

हस्तकरघों का संवर्धन
2717: श्री ‎विजय गोयल:

क्या वस्त्र मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे ‎कि:

(क)  क्या सरकार ने देश में हस्तकरघों के संवर्धन हेतु प्रमुख समूहों की पहचान की है, और य‎दि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और

(ख)  क्या सरकार ने इन समूहों के संवर्धन हेतु कोई योजना लागू की है और य‎दि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?

उत्तर

वस्त्र राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
(श्री संतोष कुमार गंगवार)

(क): जी हां। सरकार ने हस्त‎शिल्प संवर्धन के ‎लिए आठ प्रमुख कलस्टरों नामश: ‎नरसापुर, मुरादाबाद, ‎मिर्जापुर-भदोही, श्रीनगर, जोधपुर, बरेली, लखनऊ और कच्छ की पहचान की है।

(ख): सरकार ‎चिन्हित कलस्टरों में संरचनात्मक और उत्पादन श्रृंखला को बढ़ाने के ‎‎लिए मेगा कलस्टर स्कीम ‎क्रिया‎न्वित कर रही है।  

*****


भारत सरकार
वस्त्र मंत्रालय
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 267
दिनांक 24.04.2015 को उत्तर दिए जाने के लिए

शिल्पकार क्रेडिट कार्ड जारी किया जाना
267. श्री सी.एम. रमेश:

क्या वस्त्र मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

()   क्रेडिट गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत हस्तकरघा क्षेत्र में शिल्पकारों को जारी किए गए शिल्पकार क्रेडिट कार्डों का ब्यौरा क्या है; और

()   बारहवीं पंचवर्षीय योजना की शेष अवधि में जारी किए जाने के लिए प्रस्तावित शिल्पकार क्रेडिट कार्डों का ब्यौरा क्या है?
उत्तर

वस्त्र मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
(श्री संतोष कुमार गंगवार)

(): विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय हथकरघा बुनकरों को शिल्पकार क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करता है। तथापि, यह कार्यालय हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्पाद गतिविधियों में लगे हुए हस्तशिल्प कारीगरों/ उत्पादक समूहों/ स्वावलंबन समूहों के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम क्रियान्वित कर रहा है। हस्तशिल्प कारीगरों को सभी शीर्ष बैंकों/संस्थानों (सदस्य ऋणद संस्थान) जो क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मोल एंटरप्राइजेज़ ( सीजीटीएमएसई) के सदस्य है, द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए क्रेडिट गारंटी सुविधा प्राप्त करने के लिए, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय सीजीटीएमएसई को गारंटी फीस एवं वार्षिक सेवा फीस का भुगतान करता है।

ऋणद बैंकों अर्थात सीजीटीएमएसई के सदस्य ऋणद संस्थान द्वारा अपने मानकों के अनुसार 2.00 लाख रुपए तक की (आवधिक लोन और/या कार्यकारी पूंजी सुविधा सहित) क्रेडिट सुविधा स्वीकृत की जा रही है।

आज तक विभिन्न सदस्य ऋणद संस्थानों (एमएलआई) के माध्यम से हस्तशिल्प कारीगरों/ उत्पादक समूहों/ स्वावलंबन समूहों को 50,112शिल्पकार क्रेडिट गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके है।

(): इस स्कीम के अनुसार शिल्पकार क्रेडिट कार्ड (ए सी सी ) जारी करने के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है। तथापि, इस कार्यालय के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय/ विपणन एवं सेवा विस्तार केंद्र हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्पादक गतिविधियों में लगे हुए इच्छुक हस्तशिल्प कारीगरों/ उत्पादक समूहों/ स्वावलंबन समूहों के आवेदन शीर्ष बैंकों/ संस्थानों (सदस्य ऋणद संस्थान) को भेजते है। सदस्य ऋणद संस्थान (एम एल आई) जो क्रेडिट  गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मोल एंटरप्राइजेज़ ( सीजीटीएमएसई) के सदस्य है, हस्तशिल्प कारीगरों/ उत्पादक समूहों/ स्वावलंबन समूहों को स्वीकृत राशि पर क्रेडिट गारंटी के लिए आवेदन करते है।

******



भारत सरकार
वस्‍त्र मंत्रालय
राज्‍य सभा
अतारांकित प्रश्‍न संख्‍या: 1533
08 मई, 2015 को उत्‍तर दिए जाने के लिए


वस्त्र उद्यानों का विकास
1533. डा॰ प्रदीप कुमार बालमुचूः
     कुमारी शैलजाः
क्या वस्त्र मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) क्या सरकार देश में वस्त्र उद्यानों केविकास के लिए प्रतिबद्ध है, यदि हां, तो तत्संबंधीब्यौरा क्या है;
(ख) क्या राज्य वस्त्र उद्योग महासंघ ने इससंबंध में कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है; और
(ग) यदि हां, तो सरकार द्वारा देश में वस्त्रउद्यानों के विकास हेतु क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
उत्‍तर
वस्‍त्र राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)
(श्री संतोष कुमार गंगवार)

(क) से (ग): जी, हां। पात्र उद्यमियों/उद्योग संघों से वस्‍त्र इकाइयों के लिए गुणवत्‍तापूर्ण अवसंरचना की स्‍थापना हेतु प्राप्‍त प्रस्‍तावों को सुविधाजनक बनाने के लिए वर्ष 2005 से एकीकृत वस्‍त्र पार्क योजना (एसआईटीपी) को क्रियान्वित किया जा रहा है। मंत्रालय ने नए वस्‍त्रपार्कों हेतु प्रस्‍ताव आमंत्रित करने संबंधी विज्ञापन जारी होने की स्थिति में इच्‍छुक उद्यमियों/उद्योग संघों से प्राप्‍त प्रस्‍तावों पर विचार हेतु प्रस्‍तावों को प्रस्‍तुत करने के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्शदाताओं (पीएमसी) को पैनलबद्ध किया है। अभी तक देश भर में कुल 70 वस्‍त्र पार्क अनुमोदित किए गए हैं। आज तक अनुमोदित किए गए सभी पार्कों की सूची अनुबंध-। पर संलग्‍न है।

      स्‍वीकृत पार्कों के समय पर समापन को सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से राज्‍य सरकारों के साथ परामर्श से आवश्‍यक कार्रवाई की जा रही है तथा वस्‍त्र आयुक्‍त (टीएक्‍ससी) को इसकी नियमित आधार पर निगरानी करने, आवश्‍यक मार्गदर्शन उपलब्‍ध कराने और समय पर समापन हेतु सहायता प्रदान करने के निदेश दिए गए हैं।
***


अनुबंध-
वस्‍त्र पार्कों की राज्‍य-वार सूची
क्र.सं.
परियोजना का नाम
स्‍थान
आंध्र प्रदेश
1
हिन्‍दुपुर व्‍यापार अपैरल पार्कलि.
कगालु, अनंतपुर
2
एमएएस फै‍ब्रिक पार्क इंडिया लि.
चिंथावरम, नैल्‍लोर
3
ब्रण्डिक्‍स इंडिया अपैरल सिटी प्रा. लि.
अचुथापुरम, विशाखापटनम
4
तार्केश्‍वर, आंध्रप्रदेश
नैल्‍लोर
5
गौतम बुद्ध
गुंटूर
6
रंगराय आईटीपी
वेस्‍ट गोदावरी
7
गुंटूर आईटीपी
गुंटूर
असम
1
प्राग ज्‍योति आईटीपी
दरंग, असम
बिहार
1
जेवीएल आईटीपी
रोहतास
गुजरात
1
गुजरात ईको  टेक्‍सटाइल पार्क लि.
पंडेसर जीआईडीसी, सूरत
2
मुंदरा एसईजेड टेक्‍सटाइल एंड अपैरल पार्क लि.
कच्‍छ
3
फेयरडीलटेक्‍सटाइल पार्क प्रा.लि.
महुज, सूरत
4
व्रज इंटग्रेटिड टेक्‍सटाइल पार्क लि. 
खेडा
5
सयाना टेक्‍सटाइल पार्क लि.
इच्‍छापुर, सूरत
6
सूरत सुपर यार्न लि.
हथुरन, सूरत
7
आरजेडी इंटग्रेटिड टेक्‍सटाइल पार्क
इच्‍छापुर, सूरत
8
केजरीवाल  इंटग्रेटिड टेक्‍सटाइल पार्क  प्रा.लि.
पल्‍साना, सूरत
9
शान्ति इंटग्रेटिड टेक्‍सटाइल पार्कस पार्क प्रा. लि.
सूरत
10
पल्‍साना आईटीपी पार्क, गुजरात
सूरत
11
अमित्रा ग्रीन हाई टेक टेक्‍सटाइल पार्क प्रा.लि.
खेडा, गुजरात
12
माधव आईटीपी, गुजरात
सुन्‍दर नगर
13
करंज टेक्‍सटाइल पार्क (सशर्त अनुमोदित)
सूरत
हिमाचल प्रदेश
1
हिमाचल टेक्‍सटाइल पार्क
उना
हरियाणा
1
आलिशान आईटीपी
पानीपत
जम्‍मू एवं कश्मीर
1
जे एंड के इंटग्रेटिड टेक्‍सटाइल पार्क
हत्‍ली मोर, कटुवा
2
कश्‍मीर वूल एंड सिल्‍क टेक्‍सटाइल पार्क, घाटी
कटुवा, जे एंड के
कर्नाटक
1
दोडाबालापुर इंटग्रेटिड टेक्‍सटाइल पार्क
दोडाबालापुर
2
गुलबर्ग टेक्‍सटाइल पार्क
गुलबर्ग
महाराष्‍ट्र
1
मेट्रो हाई-टेक कापरेटिव पार्क लि.
इचलकारंजी
2
प्राईड इंडिया कापरेटिव टेक्‍सटाइल पार्क लि.
इचलकारंजी, कोल्‍हापुर
3
बारामती हाई-टेक टेक्‍सटाइल पार्क लि.
बारामती, पुने
4
पुर्ना ग्‍लोबल टेक्‍सटाइल्‍स पार्क लि.
खंडेगांव, हिंगोली
5
डीसान इंफ्रास्‍ट्रेक्‍चर प्रा. लि.
शिलपुर, डुले
6
अस्‍मीटा इंफ्राटेक प्रा. लि.
भिवांडी, थाने
7
इस्‍लामपुर इंटग्रेटिड टेक्‍सटाइल पार्क प्रा.लि.
इस्‍लामपुर, संगली
8
लातुर इंटीग्रेटिड टेक्‍सटाइल पार्क
लातूर
9
खेद टेक्‍सटाइल पार्क
पुणे
10
सुदरराव सोलंके कॉ. टेक्‍सटाइल पार्क
बीड
11
कल्‍पना अवादे टेक्‍सटाइल पार्क
कोल्‍हापुर
12
एशियाटिककॉ. पॉवरलूम टेक्‍सटाइल पार्क
कुम्‍बारी, सोलापुर
13
सत्‍यराज आईटीपी
शिरोल, काल्‍हापुर
14
डुले टेक्‍सटाइल पार्क, महाराष्‍ट्र
डुले
15
विदर्भा, हिंगाघाट, महाराष्‍ट्र
विदर्भा
16
श्री गणेश, डुले, महाराष्‍ट्र
डुले
मध्‍य प्रदेश
1
सीएलसी टेक्‍सटाइल पार्क प्रा. लि.
पंधुर्ना, छिंदवाडा
पंजाब
1
लोटस इंटग्रेटिड टेक्‍स पार्क
डुले, बर्नाला
2
रिथम टेक्‍सटाइल एंड अपैरल पार्क  लि.
सेखान मजरा, नवाबशहर
3
लुधियाना इंटग्रेटिड टेक्‍सटाइल पार्क लि.
दोराहा, लुधियाना
4
प्रोग्रेसिव आईटीपी, पंजाब
भटिंडा
राजस्‍थान
1
जयपुर टेक्‍सवीविंगपार्क लि.
सिलोरा, किशनगढ
2
किशनगढ हाई-टेक टेक्‍सटाइल पार्क लि.
किशनगढ, अजमेर
3
नेक्‍सट जेन टेक्‍सटाइल पार्क प्रा. लि.
सरदार समंद रोड, पाली
4
जयपुर इंटग्रेटिड टेक्‍सक्राफ्ट पार्क प्रा. लि.
बगरू, जयपुर
5
जयपुर कालीन पार्क लि.
भांडारेज, दौसा
6
हिम्‍मद  इंटग्रेटिड टेक्‍सटाइल पार्क
दागा हास्पिटल रोड, बालोतरा
तमिलनाडु
1
द ग्रेट इंडियन लिनेन एंड टेक्‍सटाइल इंफ्रास्‍ट्रेक्‍चर कंपनी
पेरूदुराई, इरोड
2
एसआईएमए टेक्‍सटाइल प्रोसेसिंग सेन्‍टर 
पेरिपट्टु , कुड्डालोर
3
पल्‍लादम हाई-टेक विविंग पार्क
पल्‍लादम
4
कोमारापलायम हाई-टेक विविंग पार्क लि.
कोमारपल्‍लायम, नमाकल
5
करूर इंटग्रेटिड टेक्‍सटाइल पार्क
करूर
6
मदुरेई इंटग्रेटिड टेक्‍सटाइल पार्क लि.
वादीपट्टी, मदुरेई
7
कांचीपुरम एएसीएम हैंडलूम सिल्‍क पार्क
किलकाईपुर, कांचीपुरम
8
एसएलएस टेक्‍सटाइल पार्क
बागलूर, कृष्‍णागिरी
9
पल्‍वाडा टेक्निकल टेक्‍सटाइल पार्क लि.
गोबी, इरोड
तेलंगाना
1
पोचमपल्‍ली हैंडलूम पार्क लि.
कानुमुक्‍काला, नालगोंडा
2
व्‍हाइटगोल्‍ड इंटग्रेटिड स्‍पेन्‍टैक्‍स पार्क
रंगा रेड्डी
3
अवंतिका टेक्‍सटाईल पार्क
मेडक तेलंगाना
उत्‍तर प्रदेश
1
इकोटैक्‍स, उत्‍तर प्रदेश
बरेली
पश्चिम बंगाल
1
ईआईजीएमईएफ अपैरल पार्क लि.
सैयद आमीर अली, कोलकाता
2
हौजरी पार्क
हावड़ा 


भारत सरकार
वस्‍त्र मंत्रालय
राज्‍य सभा
अतारांकित प्रश्‍न संख्‍या: 1535
08 मई, 2015 को उत्‍तर दिए जाने के लिए

टेक्सटाइल विजन डाक्यूमेंट
1535. श्री हुसैन दलवईः
क्या वस्त्र मंत्री यहबताने की कृपा करेंगे किः
(क) क्या सरकार ने टेक्सटाइल विजनडाक्यूमेंट तैयार किया है, यदि हां, तो तत्संबंधीमुख्य विशेषताएं क्या हैं;
(ख) क्या कोई नई वस्त्र नीति तैयार की जारही है, यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और
(ग) नई वस्त्र नीति से भारतीय वस्त्रों कोवैश्विक बाजार में और अधिक प्रतिस्पर्धी बनानेसंबंधी मुद्दों का किस प्रकार समाधान होगा?
उत्‍तर
वस्‍त्र राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)
(श्री संतोष कुमार गंगवार)


(क) से(ग): वस्‍त्र मंत्रालय ने वस्‍त्र नति 2000 की समीक्षा/सुधार हेतु श्री अजय शंकर, सदस्‍यसचिव, राष्‍ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्‍पर्धात्‍मक परिषद की अध्‍यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया। विशेषज्ञ समिति ने एक मसौदा विजन, कार्यनीति तथा कार्य योजना प्रस्‍तुत कर दी है। वर्तमान में, नई राष्‍ट्रीय वस्‍त्र नीति 2015 को अंतिम रूप दिया जा रहा है।    
Share it Please

bhadohi carpet

@post a comment*.

0 comments:

Post a Comment

Copyright @ 2013 BHADOHI CARPET. Designed by carpetcompact | Love for Carpet compact