कारपेट सिटी स्थित तीन डाइंग प्लांटों पर गुरुवार को एसडीएम भदोही जयनाथ यादव ने छापेमारी कर प्लांटों पर मानक के अनुरूप इटीपी न लगा होना पाए जाने पर सीज कर दिया। इस कार्रवाई से क्षुब्ध कई कालीन व्यवसाई शुक्रवार को विधायक भदोही जाहिद बेग के नेतृत्व में जिलाधिकारी एसवीएस रंगाराव के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। व्यवसाइयों ने बगैर किसी नोटिस के छापेमारी कर सीज करने की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए इसे पूरी तरह अनुचित करार दिया। व्यवसाइयों ने कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जिन डाइंग प्लांटों को सीज किया गया है उनकी सारी वैधानिक औपचारिकताएं पूर्ण हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से उनके लाखों रुपये के कच्चे माल का नुकसान हुआ है। विधायक श्री बेग व उद्यमियों ने बगैर नोटिस किसी भी कालीन व्यवसाइयों के कालीन प्रतिष्ठानों व डाइंग प्लांटों पर छापेमारी न किए जाने व सीज प्लांटों को अतिशीघ्र खोलवाने की मांग की। इस अवसर भरतलाल मौर्य, महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नीरज बरनवाल, शोभनाथ यादव, पन्नालाल यादव, अलीशेर खां,राजकुमार यादव,शिवकुमार यादव,रमेश कुमार व अन्य थे।
@post a comment*.


0 comments:
Post a Comment