निर्यातकों तक लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है। इसी बात को ध्यान में रखकरक नई व्यापार नीति घोषित की गई है।
�इस दौरान मौजूद निर्यातकों ने नई नीति को समझा और सवाल जवाब भी किए।
उपमहानिदेशक उपमहानिदेशक विदेश व्यापार विभाग अमित कुमार ने ने बताया कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बिना ड्यूटी अदा किए मशीनरी आयात करने का सरल नियम तय किया है।
�इस बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी भी दी। यह भी बताया कि भारत से सेवा निर्यात योजना का भी सरकार ने काफी सरलीकरण किया है। कहा कि सरकार का निर्यात पर काफी जोर है। यह निर्यातकों के साथ साथ मजदूरों और कामगारों के विकास में सहायक होगा।
फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्टर्स आर्गनाईजेशन (फियो) के प्रतिनिधि आलोक कुमार ने भारत सरकार के वाणिज्य विभाग द्वारा तैयार इंडियन ट्रेड पोर्टल पर प्रस्तुतिकरण दिया। बताया कि तकनीकी क्षेत्र में हम लगातार विकास कर रहे हैं। ऐसे में ट्रेड पोर्टलों की आवश्यकता महत्वपूर्ण है। बताया कि आयात हो या निर्यात हो लोगों को इस पोर्टल की सहायता लेनी चाहिए।
इसके पूर्व एकमाध्यक्ष विनय कपूर ने डीजीएफटी, फियो और अन्य संस्थाओं के सहयोग से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की संगोष्ठी के आयोजन का लाभ यह होगा कि हम समस्याओं को समझेंगे साथ ही उनका निदान कहां और कैसे होगा इस पर जानकारी मिलेगी। उपाध्यक्ष एसएस तिवारी, मानद सचिव तनवीर हुसैन, संयुक्त सचिव, आलोक बरनवाल, नसरुल्लाह अंसारी, राजाराम गुरप्ता, आलोक श्रीवास्चतव, रईस अहमद, आरपी गुप्ता, रामचंद्र यादव, शमसुद्दीन अंसारी, गुफरान अहमद, ड़ब्लूए अंसारी, वीके दूबे, मुमताज अहमद, उमेश भल्ला, वीके सिन्हा आदि मौजूद रहे।
�इस दौरान मौजूद निर्यातकों ने नई नीति को समझा और सवाल जवाब भी किए।
उपमहानिदेशक उपमहानिदेशक विदेश व्यापार विभाग अमित कुमार ने ने बताया कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बिना ड्यूटी अदा किए मशीनरी आयात करने का सरल नियम तय किया है।
�इस बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी भी दी। यह भी बताया कि भारत से सेवा निर्यात योजना का भी सरकार ने काफी सरलीकरण किया है। कहा कि सरकार का निर्यात पर काफी जोर है। यह निर्यातकों के साथ साथ मजदूरों और कामगारों के विकास में सहायक होगा।
फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्टर्स आर्गनाईजेशन (फियो) के प्रतिनिधि आलोक कुमार ने भारत सरकार के वाणिज्य विभाग द्वारा तैयार इंडियन ट्रेड पोर्टल पर प्रस्तुतिकरण दिया। बताया कि तकनीकी क्षेत्र में हम लगातार विकास कर रहे हैं। ऐसे में ट्रेड पोर्टलों की आवश्यकता महत्वपूर्ण है। बताया कि आयात हो या निर्यात हो लोगों को इस पोर्टल की सहायता लेनी चाहिए।
इसके पूर्व एकमाध्यक्ष विनय कपूर ने डीजीएफटी, फियो और अन्य संस्थाओं के सहयोग से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की संगोष्ठी के आयोजन का लाभ यह होगा कि हम समस्याओं को समझेंगे साथ ही उनका निदान कहां और कैसे होगा इस पर जानकारी मिलेगी। उपाध्यक्ष एसएस तिवारी, मानद सचिव तनवीर हुसैन, संयुक्त सचिव, आलोक बरनवाल, नसरुल्लाह अंसारी, राजाराम गुरप्ता, आलोक श्रीवास्चतव, रईस अहमद, आरपी गुप्ता, रामचंद्र यादव, शमसुद्दीन अंसारी, गुफरान अहमद, ड़ब्लूए अंसारी, वीके दूबे, मुमताज अहमद, उमेश भल्ला, वीके सिन्हा आदि मौजूद रहे।
@post a comment*.
0 comments:
Post a Comment